रायगढ़। बरपाली में स्थापित होने वाले नवीन उद्योग केलो स्टील एंड पॉवर की लोक सुनवाई 15 मई गुरुवार को पर्यावरण विभाग द्वारा रखी गई थी, जो कि शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। केलो स्टील देलारी स्थित रायगढ़ इस्पात ग्रुप का ही नवीन स्थापित होने वाला उद्योग है। लोक सुनवाई स्थल पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त बल की व्यवस्था थी। काफी संख्या में आस पास के क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि इस जन सुनवाई में अपना अपना मत रखने पहुंचे थे। लैलूंगा विधानसभा की विधायक ने भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और अपना मत रखा।
जन सुनवाई में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग की। प्रभावित गांवों के सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्योगों की स्थापना को विकास के लिए आवश्यक बताते हुए प्रशासन से मुख्य मार्गों व पहुंच मार्गों के निर्माण व सुधार की बात कही। उनका कहना था कि यदि सड़कों का सुधार हो जाए तो क्षेत्र की आम जनता व उद्योगों दोनों को इसका लाभ मिलेगा, न सिर्फ आवागमन में सुगमता होगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी इससे कमी आएगी, और उद्योगों के सफलता पूर्वक संचालन से शासन के राजस्व में भी वृद्धि आएगी। साथ ही कुछ जनप्रतिनिधियों की शासन प्रशासन से मांग थी कि उद्योगों के सीएसआर फंड की राशि को अन्य जिलों में खर्च करने के बजाय पहले प्रभावित ग्रामों व आसपास के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार संबंधित विकास कार्य करवाए जाएं।
जन सुनवाई में आए आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने रायगढ़ इस्पात प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त उद्योग प्रबंधन हमारे सुख दुख दोनों में साथ रहता है। हमारी कैसी भी आवश्यकता हो प्रबंधन से संपर्क करने पर उनके द्वारा यथा संभव पूरी कर दी जाती है। इसलिए उक्त उद्योग प्रबंधन के नवीन उद्योग को हमारा पूर्ण समर्थन है।
