कोसीर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम कुम्हारी निवासी खिकराम सोनी के बड़े पुत्र अनिल कुमार सोनी अब नहीं रहे। अनिल कुमार महज 24 वर्ष के थे, अल्प आयु में हृदय घात से उनका निधन हो गया । बचपन से वह होनहार छात्र थे, गांव में प्राथमिक स्कूल से पढ नवोदय विद्यालय में फिर सीए की मास्टर डिग्री कर लिया था। अपनी पढ़ाई अभी अभी पूरा किया था । वह अपने परिवार का लाडला और समाज का गुदड़ी का लाल था । उनके निधन से परिवार को गहरा दुख पहुंचा है। अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह बहुत मेहनत से पढ़ाई किया था । उनके पिता को बहुत गर्व था । उनके निधन पर उनके साथ पढ़ रहे मित्र घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दिए, वही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उनके साथ बिताए पल को याद कर रो पड़े । उनके दाह संस्कार के बाद सामाजिक बंधु और ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया।
