हमारी आस्था को चोट पहुंचाने वाले को किया सलाखों के पीछे
रायगढ़। बीते दिनों हुवे श्याम मंदिर में चोरी के मामले में जिस प्रकार से इतने जल्दी चोर को गिरफ्तार किया,और साथ ही साथ चोरी हुवे श्याम बाबा के सभी आभूषणों को बरामद किया,उसी के समान में रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा पुलिस अधीक्षक,और नगर पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,और पूरे पुलिस विभाग का धन्यवाद दिया।

श्याम मंदिर से चोरी होना पूरे रायगढ़ के जनता की आस्था पर चोट थी,की हमारे आराध्य के घर चोरी हुई,लेकिन पुलिस विभाग ने जिस तत्परता के साथ चोर को और चोरी हुवे पूरे आभूषण को जप्त किया,वाकई ये काबिले तारीफ है,जिसके लिए पूरे रायगढ़ की जनता खुले दिल से पुलिस विभाग का धन्यवाद कर रही।।
आज प्रमुख रूप से यूनियन के जिलाध्यक्ष आशीष यादव,संरक्षक सतीश चौबे,वरिष्ठ सदस्य सरबजीत सिंह,प्रभा शंकर शाही, एजाज अहमद, स्वपनील सिंह,अमित सिंह आदि उपस्थित थे।
