सारंगढ़। युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला
पूर्ववर्ती रायगढ़ जिला एवं वर्तमान सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम कमरिद के 45 वर्षीय युवक हरिराम पटेल के निर्मम हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मंगलवार देर रात पुलिस को मिली, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बुधवार सूबह पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच घटना की बारीकी से जांच की।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दिनांक 23 जुलाई मंगलवार को संध्याकाल बरमकेला से अपने घर कमरीद जाने के दौरान गांव के पूर्व पड़ने वाले नाले के पास युवक की हत्या की गई हत्प्राण को प्रथम दृष्ट्या देखने से अत्यंत ही विचलित करने और निर्मम तरीके से हत्या किये जाने की आशंका हो रही है। घर पहुंचने के पूर्व मोबाईल से घरवालों के साथ रास्ते में होने और शीघ्र पहूंचने के सूचना दिये जाने की भी जानकारी मिली है । रात में देर तक घर नही पहुंचने पर किसी अनहोनी की आशंका से भयभित परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो ग्राम के नाले किनारे विभत्स रूप में लाश मिली जिमसे ग्राम कमरीद एवं आस पास के गांव में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई ।
बरमकेला पुलिस द्वारा डेड बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं अन्य औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए सघन जांच पड़ताल जारी कर दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर लोगों मे तरह तरह की चर्चा जारी है ।