कोसीर। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के प्राथमिक ,माध्यमिक और हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षणिक भ्रमण कर आनंद लिए वही पर्यटन के महत्त्व को समझे । सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के प्राचार्य बेद राम रत्नाकर ने बताया की माध्यमिक और हाई स्कूल के विद्यार्थी उड़ीसा के नर्सिंगनाथ गए थे वही छोटे छोटे बच्चे सारंगढ़ मुख्यालय के साराडीह बैराज में बने गार्डन का आनंद लिए वही प्रकृति को समझे और गार्डन में सुबह से शाम तक ठहर कर खुशी के साथ पल गुजारे । पर्यटन के दृष्टि से साराडीह में बने बैराज लोगों को लुभा रही है वहां लोग पहुंच कर बहुत आनंद के पल गुजारते हैं इन दिनों इन स्थलों में बहार लौट आई है ।हर वर्ग को यह स्थल भा रही है और दूर दूर से लोग यहां पहुंच कर आनंद ले रहे हैं ।
