रायगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

महारुद्र यज्ञ के साथ शिवमहापुराण कथा का हुआ आयोजन


कोसीर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम कपिस्दा अ में 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तो गांव में श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के साथ शिवमहापुराण कथा एवं रामायण कथा का आयोजन सम्पन्न हुई । कथा वाचक पंडित आदर्श शास्त्री ने शिवमहापुराण कथा से अंचल के भक्तों को रसपान कराए। वहीं महारुद्र यज्ञ में पूरे गांव के लोग पहुंचकर धर्म से जुड़े और रसपान किए ।


शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन कोसीर क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर उनके साथ सहदेव सुमन ,गांव के सरपंच पदुम साहू , घसिया लहरे ,पीताम्बर सुमन ,चंद्र राम सुमन , वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे पहुंचे हुए थे । जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ ने ब्यास पीठ से आशीर्वाद लेकर अंचल की खुशहाली की कामना किए वही साधु संतों से आशीर्वाद लेते हुए यज्ञ शाला की भ्रमण किए । गांव में पूरे 09 दिन मेला का मौहल रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button