रायगढ़ । श्रावन मॉस के चौथे सोमवार को बाबा बैधनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रायगढ़ जिले से आकाश मिश्रा के नेत्रित्व में लगभग चार सौ शिव भक्तों का दल आज साऊथ बिहार ट्रेन से देवघर के लिए रवाना हुए, इस अवसर पर आज रेलवे स्टेशन पर शिव भक्तों द्वारा बोल-बम के नारों से गुन्जाय मान हो उठा।
वही आकाश मिश्रा ने बताया कि हम सभी शिव भक्तों के द्वारा आपसी सहयोग इस आयोजन को लगभग उन्नीस वर्षों से करते आ रहें है,हम लोगों ने पहले चार पांच लोग मिलकर यह कार्यक्रम शुरू किया था जिसमे हर साल लोग जुड़ते गए और आज हमारी संख्या चार सौ के पास पहुचं रही है, हम लोग 5 दिनों की यात्रा में सुल्तानगंज से जल भर कर 3 दिन पदयात्रा कर देवघर पहुचेंगे जहाँ बाबा बैधनाथ का जलाभिषेक करेंगे, हमारे इस दल में रायगढ़–बूंनगा, डभरा, शक्ति सहित आसपास के सभी भक्तगण शामिल है।
आकाश मिश्रा, शिव भक्त रायगढ़
