सारंगढ़ । विगत दिवस बिलासपुर सिम्स आडिटोरियम में रजक युवा गाडगे सम्मेलन का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के रजक समाज के लोग शामिल हुए ।यह कार्यक्रम दो सत्र में हुआ समाज के होनहार युवाओं का इस सम्मेलन में सम्मान भी किया गया ।वही रायगढ़ जिला के युवा रचनाकार सोनू बरेठ का भी साहित्य के लिए योगदान पर मंच पर समाज के द्वारा सम्मान किया गया ।
