रायगढ़

Sarangarh news; कोसीर गांव में नव वधुओं का हुआ सम्मान, 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, हटाना, सुधार कार्य करें: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने की नववधुओं का सम्मान, कलेक्टर ने नववधुओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी गुरूवार को उप-तहसील कोसीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नव वधुओं का सम्मान, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का शपथ संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुईं।

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी का स्वागत दिव्यांगजनों के साथ स्कूली बच्चों ने किया। स्कूली बच्चों ने इस दौरान मतदाता जागरूकता और वंदे मातरम का नारा लगाया। इस कार्यक्रम में डॉ. सिद्दीकी की अगुवाई में नववधुओं ने मतदाता शपथ ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के द्वारा नववधुओं के साथ सेल्फी लेते ही कई नववधुओं ने भी अपने मोबाइल से कलेक्टर के साथ सेल्फी ली। कई नववधुओं ने एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा के साथ भी सेल्फी ली। मुख्य मंच में मतदान जागरूकता के तहत कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने नववधुओं का सम्मान की। कलेक्टर के समक्ष प्रांजल मानसिक दिव्यांगजन स्कूल सारंगढ़ के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत पर बेहतरीन परफार्मेन्स दिए। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बच्चों के द्वारा किए गए गीत-संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति का खूब सराहा। कलेक्टर ने बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई राखी (रक्षा सूत्र) भी हाथों में बंधवायी।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी को बच्चों ने साइन भाषा में अपना नाम बताया और मतदाता के लिए 18 वर्ष आयु के बच्चों को नाम जुड़वाने की अपील को भी संकेतक भाषा में बताया।डॉ. सिद्दीकी ने इस अवसर पर कहा कि सभी मतदाता 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, एक स्थान से दूसरे स्थान पर मतदाता सूची में स्थानांतरण और नाम हटवाने का फार्म भर सकते हैं। नई वधुएं भी अपना मायका के वोटर लिस्ट से नाम हटाकर ससुराल में जुड़वाएं। उन्होंने शिक्षकों को कहा कि अभी का समय बच्चों को पढ़ाने के लिए बहुत अच्छा समय है। सभी कोर्स का अध्यापन बच्चों को कराएं। अभिभावक भी अपने बच्चों का स्कूल में पढ़ाई और स्कूल द्वारा दिए गए होमवर्क का भी ध्यान दें। हर अभिभावक चाहता है कि उसके बच्चे आगे बढ़े। बच्चों की पढ़ाई का आज के दौर में ध्यान देंगे तो भविष्य उनका निश्चित कामयाब होगा। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका वर्मा, समाज कल्याण, के अधिकारी विनय तिवारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी अतुल खांडेकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, नव वधुएं, स्थानीय दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button