रायगढ़

नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पूंजीपथरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, आरोपी का जारी जेल वारंट

रायगढ़। कल थाना पूंजीपथरा में थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोर बालिका द्वारा ऐडूकला थाना छाल निवासी कोमल प्रसाद राठिया (उम्र 19 साल) के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने और धोखे में रखकर अन्य लड़की से विवाह करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया द्वारा पीड़ित बालिका का महिला विवेचक उप निरीक्षक संतरा चौहान, थाना कोतवाली से विस्तृत कथन लेखबद्ध कराकर अपराध पंजीबद्ध एवं मामले की विस्तृत जानकारी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा को अवगत कराया गया।

जिनके दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी आरोपी कोमल राठिया पतासाजी गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए छाल थाना क्षेत्र रवाना होकर दबिश दिया गया और शीघ्र आरोपी कोमल प्रसाद राठिया को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी का आज मेडिकल तथा गिरफ्तारी की अन्य औपचारिक कार्यवाही पश्चात आज न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जेल दाखिल करने पूंजीपथरा पुलिस रवाना हुई है ।

पीड़ित बालिका बताई कि कोमल प्रसाद राठिया उसे अक्सर आते-जाते समय जबरन बातचीत का प्रयास करता था । इसी बीच कोमल एक दिन प्रेम का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा जिसे नाबालिक होना बताई । इसी दरमियान पिछले साल मार्च महीने में जन्मदिन के दिन उपहार देने के बहाने कोमल घर के पीछे सुनसान स्थान में ले जाकर शादी का विश्वास देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद कई और बार संबंध बनाया था । दोनों के मिलने जुलने की जानकारी घरवालों को होने पर दोनों परिवार के लोग बैठक किए जिसमें बालिका के बालिग हो जाने पर दोनों का विवाह सामाजिक रूप से कर देने की बात हुई थी।

इसके बावजूद कोमल राठिया धोखा देते हुए अन्य लड़की से विवाह कर लिया जिसके बाद बालिका द्वारा उसके साथ आप बीती और कोमल राठिया पर कार्यवाही के लिए थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । नाबालिग बालिका संबंधी गंभीर अपराध में आरोपी, पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button