रायगढ़

सशिमं लोचन नगर में सावन मास व रक्षाबंधन के पर्व पर कार्यक्रम आयोजित


रायगढ़। धार्मिक अस्था एवं भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय सावन मास एवं रक्षाबंधन के पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचन नगर रायगढ़ में में अनेक विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सर्वप्रथम शिशु और प्राथमिक विभाग के भैया बहनों द्वारा मनकामेश्वर मंदिर तक कावड़ यात्रा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्ध से अभिषेक किया गया। इसमें 45 भैया बहिनों ने भाग लिया साथ ही आचार्य अंजनी श्रीवास्तव एवं शिशु वाटिका से चंद्रकांति विश्वकर्मा पुष्पांजलि साहू के साथ प्रियंका रेड्डी और प्रतिमा गुप्ता आचार्याओं का मार्गदर्शन रहा।

भैया बहिनों की कावड़ यात्रा मंदिर के पास से शुरू हुई और मंदिर प्रांगण के होते हुए भोलेनाथ की प्रतिमा तक ओम नमः शिवाय के नारे लगाते हुए लगातार चलते रहे फिर मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारीजी एवं अन्य पुजारीजी के सहयोग से सभी भैया बहनों ने एक-एक करके कावड़ पर लाया गया जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दूध से पुनः अभिषेक किया।फिर सभी भैया बहिनों को मंदिर के पुजारी जी के द्वारा एक श्रीफल,बिस्कुट के पैकेट एवं मनकामेश्वर महादेव की फोटो तथा आशीर्वाद स्वरुप कुछ कुछ मुद्रा दिया। फिर सभी ने मंदिर प्रांगण और मंदिर दर्शन किया इसके बाद वापस विद्यालय आ गए।


इसके बाद भोजनावकाश के बाद विद्यालय के सभा कक्ष में राखी स्टॉल का आयोजन किया गया जिसमें श्री डी. पटनायक एवं प्राचार्य कुबेर लाल माली के द्वारा राखी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। राखी स्टॉल प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के भैया बहिनों द्वारा लगाया गया जिसमें तृतीय की बहिनें पार्वती चतुर्थ की भैया बहिन राधा एवं श्याम पंचम में ओम,षष्ठी से भैया बहिन विष्णु एवं बजरंग सप्तम् से गंगा और कृष्णा अष्टम से जानकी एवं नाम से शिवम राखी स्टाल उसके साथ ही बगल के कक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें लगभग अष्टम,नवम एवं दशम् से 10 बहिनों ने भाग लिया प और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के लिए कड़ी टक्कर हुई। विद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित सभी विधाओं का समापन किया गया फिर इस आयोजन में विद्यालय के आचार्य परिवार एवं छात्र परिषद के सदस्य ने उमंग और उत्साह पूर्वक भाग लिया उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button