रायगढ़। आज दिनांक 14/1/24 को बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के बैनर तले एवं जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रदुषण निवारण कार्यक्रम के सहभागिता करते हुए रायगढ जिले में बढते वायु एवं जल प्रदुषण के बढते दुस्प्रभाव के विरूद्ध स्थानीय कमला नेहरू पार्क के सामने सायं 4 से 6बजे तक प्रदुषण के दुष्परिणाम को दर्शाते हुए पोस्टर प्रदर्शनी के साथ साथ पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।

हस्ताक्षरकर्ताओं ने विषय की गंभीरता को समझते हुए हस्ताक्षर करने में रुची दिखाई एवं हस्ताक्षर किया। उक्त कार्यक्रम में बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के सदस्यों के साथ जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के श्री जयप्रकाश अग्रवाल,डा आशुतोष अग्रवाल,श्री बासुदेव शर्मा,टेड यूनियन के श्री कलीमुल्ला,श्री अजय पटेल,शिक्षाविद् श्री पी.एस.,खोडियार,श्री रवि मिश्रा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिती दी।

आज दिनांक को 436 हस्ताक्षर युक्त पोस्टकार्ड माननीय मुख्य मंत्री एवं माननीय पर्यावरण मंत्री,छत्तीसगढ शासन को प्रेषित किया गया। यहां उल्लेख करना उचित होगा रायगढ जिले में वायु एवं जल प्रदुषण के दुष्प्रभाव से श्वास से संबधित बीमारीयों के साथ साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी के चपेट में जिले के रहवासी आने लगे हैं। आगामी 16 एवं 18 जनवरी को क्रमश: गणेश तालाब एवं स्टेडियम के सामने पोस्टकार्ड अभियान को गति देने का कार्यक्रम है। रायगढ के पर्यावरण जागरूक रहवासियों से अभियान में सम्मिलित होने की अपील है।
