रायगढ़. जनपद पंचायत सचिव संघ रायगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष पद पर रोशन पटेल पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल को ब्लाक के सभी सचिवों द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। पूर्व में रायगढ़ जनपद पंचायत सचिव संघ के सदस्यों के बीच चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी थी, जिसमें प्यारे लाल पटेल, हीरालाल चौधरी, राजेंद्र पटेल के नामोंे की चर्चा थी। वर्तमान में सभी सचिवों द्वारा आपसी बैठक के बाद रायगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार को चुनाव न करा कर आपसी सर्वसम्मति से रोशन पटेल को रायगढ़ सचिव संघ का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। रोशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर 74 सचिवों ने अपनी सहमति जताई। सचिव संघ के इस निर्वाचन कार्य को सुभाष प्रधान, अलेख शर्मा, मिथिलेश साहू ने संपन्न कराया।


