रायगढ़

सुशासन तिहार में मृत पड़े उद्वहन सिंचाई परियोजना सिंघनपुर को पुनः जीवित और शुरू करने की मांग हुई


महानदी से कोसीर गांव के लिए नहर की मांग इंजीनियर ने मांगो को लेकर स्थल का जायजा लिया


जीरो ग्राउंड से लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर। भाजपा सरकार की सुशासन तिहार में गांव गांव की समस्याएं सामने आए 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गांव के एक एक आदमी अपनी शिकायत और मांग को आवेदन के जरिए सरकार तक पहुंचने का प्रयास किए । पिछले कुछ दिनों से आवेदनों पर कार्यवाही निरीक्षण की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है सरकार के अफसर आवेदनों को टटोल कर गांव तक पहुंच रहे हैं मांगें और शिकायतें पूरा होगी या नहीं यह बात अभी गर्भ में छुपी है पर आवेदनों के आधार पर असर दिखने से आवेदन करने वालों में एक अलग खुशी है । आवेदन कर्ता अपने विषयों में जो मांग रखे हैं उनमें खुशी है पर यह मांग पूरी होगी तो सरकार की चर्चा भी होगी।


सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर गांव के जनपद क्षेत्र क्रमांक 02 के जनपद सदस्य श्रीमती हिरा भैरव नाथ जाटवर ने महानदी की पानी को किसानों के लिए मिरौनी बैराज से कोसीर गांव के लिए नहर के माध्यम से मांग की है जिस पर जल संसाधन संभाग रायगढ़ ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर राजीव देवांगन को स्थल निरीक्षण के लिए आवेदन के आधार पर ताकीद किए थे जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि निरीक्षण के बाद महानदी का पानी कोसीर गांव को मिल सके और किसानों को लाभ हो ।


सत्र 1997 -1998 में सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम भद्रा और सिंघनपुर में सामूहिक उद्ववहन सिंचाई योजना की शुरुवात हुई थी इस योजना के तहत दोनों गांव के 500 से अधिक किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया था इस योजना में किसानों के ऋण पुस्तिका बैंकों में जमा थे लाखों की लागत से यह योजना की शुरुवात जल संसाधन विभाग के द्वारा किया गया था और किसान इनके खर्च का वहन करते पर यह योजना बहुत मुश्किल से चालू हुई थी और एक वर्ष के अंदर में ही बंद हो गया आज वहां लगे समान गायब हो गए हैं भवन बदहाल होकर खंडहर में तब्दील हो गए हैं इस जगह का अब पर्यटक खाना बनने के उपयोग में कर रहे हैं । वर्तमान में सिंघनपुर महानदी घाट पर मिरौनी बैराज का निर्माण हो गया है । जहां पानी रुक रहा है ।25 वर्ष बाद गांव के हिजया आनंद किशोर और सुरेंद्र वर्मा ने सुशासन तिहार में इस सिंघनपुर में संचालित उद्ववहन सिंचाई योजना को पुनः शुरू करने की मांग रखे हैं ।ग्राम सिंघनपुर की उद्ववहन सिंचाई परियोजना जो मृत पड़े हैं उन्हें पुनः जीवित कर प्रारंभ करने की मांग उठी है। जिसका निरीक्षण पिछले दिवस जल संसाधन विभाग के।

इंजीनियर और गांव वालों ने महानदी घाट पहुंच कर इस योजना का चर्चा किए ।किसानों को जब पानी मिलेगा किसान आगे बढ़ेंगे लाभ होगा । वही महानदी से सीधा कोसीर में भी नहर के माध्यम से पानी की मांग रखी गई है। मौके स्थल पर कोसीर जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर , सहदेव सुमन , पीताम्बर सुमन , बसंत राव , राजेंद्र लहरे सिंघनपुर में घाट पर हिजया आनंद किशोर और गांव के लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button