रायगढ़

सत्तीगुड़ी चौक रायगढ मंदिर में कांग्रेसजनों ने किया सुंदरकांड का पाठ

रायगढ. जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ द्वारा आज स्थानीय सत्तीगुड़ी चौंक स्थित हनुमान जी के मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया । विदित हो कि अयोध्या में अपूर्ण प्रभु रामलला जी के मंदिर में प्रभु रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है वहीं देश के ख्यातिमान शंकराचार्यों की भी इस कार्यक्रम में घोर उपेक्षा की गई है अतएव आयोजकों को सद्बुद्धि द्विए जाने को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में संकटमोचक हनुमान जी के मंदिरों में सुंदर कांड करवाने का निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया जिसके अनुसार रायगढ कांग्रेस ने भी यह भव्य आयोजन किया व खीर प्रसाद का भोग लगाया जिसे अमृत स्वरूप भक्तजनों ने ग्रहण किया।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समाज के सबसे बड़े गुरुओं के विरोध का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बने प्रभु श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदू समाज के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्यों की सहमति के बिना प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है और बीजेपी उनकी सहमति के बिना जिस तरह से अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवा रही है उससे पूरा देश आहत है। और कांग्रेस के इस सुंदरकांड करवाने का उद्देश्य भी धर्म पर राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दिए जाने की हनुमान जी से कामना करना है। सुंदरकांड का पाठ हनुमान मंदिर में 2 घंटे तक चला जहां भक्तजनों की अपार भीड़ देखी गई।

आज इस कार्यक्रम में माननीया महापौर जानकी अमृत काटजू एवम समस्त जिला शहर ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन ,महिला कांग्रेस कार्यकरणी सेवादल के सदस्यगण युवक कांग्रेस ,एन एस यू आई के पदाधिकारी कार्यकर्तागण चुने हुए पार्षदगण एवम प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button