रायगढ़

गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाने लाया गया है नया वक्फ बील- डॉ सलीम राज

भाजपा चाहती है मुसलमानों के एक हाथ में कुरान हो तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ आए यहां वो अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।सबसे पहले मौदहा पारा में आयोजित अल्पसंख्यक चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया,इसके बाद जूटमिल कब्रिस्तान में पौधरोपण के कार्यकम,उम्मीद संस्था के द्वारा संचालित निःशक्त बच्चों के स्कूल में जाकर उन्हें वस्त्र वितरण किया गया,समाज के लोगों से मुलाकात कर उनके लिए शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं भाजपा कार्यालय में आपातकाल विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।अल्पसंख्यक जन चौपाल में उपस्थित मुस्लिम एवं अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मुसलमानों की वर्तमान दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस है जो 70 वर्षों तक मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारे समाज का उपयोग करती आई है यह पार्टी चुनाव आते ही हमसे कहती है कि आ गले लग जा,चुनाव खत्म होते ही कहती है कि हम आपके है कौन,चुनाव के बाद यह लोग ना हमे जानते है ना पहचानते है।


डॉ सलीम राज ने आगे कहा कि भाजपा का एक ही धर्म है गरीब कल्याण,आज हमारे ऊपर हमारे विपक्षी यह आरोप लगाते है कि हमारी पार्टी मुस्लिम विरोधी पार्टी है,मै यहां बैठे अपने जमात के लोगों से पूछता हूं की क्या हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास देने के पहले हमारा धर्म पूछा,क्या उज्ज्वला योजना से हमारे बहन बेटियों को मुफ्त गैस योजना का लाभ नहीं मिला,हर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे जमात के लोगों को दिया जा रहा है बिना किसी भेदभाव के हमारे प्रधान सेवक राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।मै आज पूछना चाहता हूं इन कांग्रेसियों से क्या हमारे समाज में लोग शिक्षित होकर कुछ अच्छा नहीं कर सकते तो क्यों दूर रखा हमे इतने दिनों तक अच्छी शिक्षा व्यवस्था से क्या सिर्फ हमारी जमात की पहचान एक पंचर बनाने वाले,एक गाड़ी चलाने वाले की ही रहेगी वहीं हमारे देश के प्रधान सेवक चाहते है की मेरे देश के मुसलमानों भाइयों के एक हाथ में कुरान रहे तो दूसरे हाथ में कंप्यूटर।आज हमारी पार्टी केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम चला रही है कांग्रेस ऐसे कार्यक्रम आज तक नहीं चला पाई क्योंकि कुछ किया होगा तब तो जनता के बीच जाएंगे बल्कि वहीं हम काम करते है फिर जनता के पास उसे बताने जाने का साहस कर पाते है।आज हमारे देश में कई ऐसे मौलाना है जो नहीं चाहते की मुसलमानों की स्थिति सुधरे आप ही बताइए यदि मोदी चाहते है की हमारी कौम का पैसा हमारे ही कौम के काम आए तो इसमें क्या बुरा है नए वक्फ बील का अध्यन करने पर आपको पता चलेगा की यह सुधार सिर्फ हमारे कौम के वंचितों,शोषितों के उत्थान के लिए ही लाया गया है।

जब जब मेरे देश के प्रधान सेवक जी भाषण देते है तो वो कहते है मेरे देश के 140 करोड़ देश वासियों के लिए वो अपना पल पल,कण कण खफा रहे है बिना रुके बिना थके सिर्फ वो देशवासियों के लिए सोच रहे है क्या हमारा कौम इस 140 करोड़ में नहीं आता मोदी जी ने कभी हमे अपने से अलग नहीं समझा।आज विश्व में 27 इस्लामिक मुल्कों में अधिकांश मुल्कों में मेरे वजीरेआजम का सम्मान हुआ है क्या यह बिना अल्लाह ताला के मर्जी के बगैर हो सकता है मै आज अपने मुस्लिम भाइयों बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं की आप लोग मेरे अल्लाह की रजा को समझे वो भी चाहता है की इस नेक बंदे से देश के सेवा कराई जाए।


अपने उद्बोधन के पूर्व उन्होंने रायगढ़ वासियों को खुशकिस्मत है आप लोग कहते हुए बताया की एक चाय वाला देश की सेवा कर रहा है और आप लोगों की सेवा के लिए दूसरा चाय वाला आपका महापौर बनकर आपकी सेवा में अग्रसर है।
इसके पूर्व सभा को भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश माली,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी फैजान अहमद शिब्बू,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मखमूर इकबाल खान,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ,रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान ने भी संबोधित किया। गुलाम रहमान खान ने मंच संचालन की जवाबदारी संभाली वहीं अल्प संख्यक मोर्चा के महामंत्री असलम हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


अल्पसंख्यक चौपाल कार्यक्रम के लिए पार्टी ने असलम हुसैन को संयोजक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साहिल मनिहार एवं हामिद अली शेरू को सह संयोजक की जवाबदारी दी थी जिसे तीनों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफल किया।कार्यक्रम की सफलता के लिए तीनों ने कार्यकर्ताओं का आभार माना एवं भविष्य में इसी तरह की सहयोग की अपेक्षा की।
आज के जन चौपाल कार्यक्रम में डिग्री लाल साहू , गुरविंदर घई , अनुपम पाल ,रविंद्र भाटिया , फैजान अहमद (शिबू) , मंजुल दीक्षित, फिरोज छोटू पठान, हामिद शेरू खान ,मुक्तिनाथ बबुआ, नवाब खान , जामा मस्जिद सदर आवेश खान ,रईस सिद्दीकी, अफरोज डायमंड, अयूब खान,प्रदीप खलखो,सैयद इफ्तेखार खान, आसिया बानो जी, हैदर खान , जफर मलिक, नियाज खान, फरीद खान, इकरार खान, दुर्गा देवांगन, सुशीला चौहान,अस्मिता सिंह, सुजीत लहरे, सतनाम सिंह, रितेश जैन, तरनजीत भाटिया, गुरनाम सिंह,वारिस खान,अजरुद्दीन अली,नदीम खान,अब्दुल सलीम खान(मुन्ना) ,समीर खान,जय दत्ता,वह अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button