रायगढ़सक्‍तीसारंगढ़ - बिलाईगढ़

डिप्टी कलेक्टर मधु गबेल की शादी में पहुंचे सांसद ज्योत्सना महंत एवं डॉ. चरणदास महंत, नवदम्पत्ति को दी सुभाशीष

सक्ती। जिले के ग्राम दार्रभाटा (आडिल) मैं रश्मि गबेल कि सुपुत्री मधु गबेल डिप्टी कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, के वैवाहिक कार्यक्रम में डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष का आगमन हुआ, जहां उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया उनके साथ उनकी धर्मपत्नी जोत्शना महंत सांसद कोरबा क्षेत्र उनके पुत्र सूरज महंत तथा उनकी पुत्री सुप्रिया महंत, पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा जी साथ में थे महंत जी के काफिले के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जैजपुर विधायक बालेश्वर साहू, जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष दादू जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य साक्षी बंजारे, वस्त्र विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष जगदीश मेंहर, जांजगीर-चंपा नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पंचायत डभरा अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष मेनका जयसवाल, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लखेश्वरी देवा लहरें , विधायक प्रतिनिधि शक्ति ठाकुर गुलजार सिंह, आडिल के पूर्व सरपंच समयलाल गबेल, सेवा सहकारी समिति अडभार के पूर्व अध्यक्ष, टेकलाल गबेल, ग्राम फगुरम के पूर्व सरपंच गौतम वर्मा, रामलाल गबेल सकर्री, हेमंत गबेल बोकरेल, रामसिंह गबेल बोरदी,रूदपाल गबेल सेवानिवृत्त बैक
मैनेजर, ग्रामीण बैंक फगुरम
उजीत गबेल, पप्पू गबेल, लकेश गबेल, लक्ष्मी प्रसाद गबेल, पुरन गबेल, सुखसागर गबेल ग्राम दार्रभाटा , मालखरौदा ,अडभार क्षेत्र से जनप्रतिनिधि और परिवार जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button