रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान आज जिले के पूंजीपथरा थाना में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
पूंजीपथरा थाना में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम प्रभारी मंत्री रायगढ़ सहित भाजपा के जिला संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने भी थाना परिसर के 5 एकड़ भूमि पर लगभग 1000 पेड़ों का रोपण किया गया।
आज के पौधरोपण कार्यक्रम में जिंदल नलवा के स्कूली बच्चे, ओपीजीयू कॉलेज के बच्चे व आत्मानंद विद्यालय पूंजीपथरा के बच्चों ने भी वृक्ष लगाए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला पुलिस के इस प्रयास का सराहना करते हुए कहा की आने वाले दिनों में यह पौधे बड़े होकर निश्चित ही एक वृक्ष का रूप लेंगे। ऐसे प्रयास अक्सर होने चाहिए जो पर्यावरण को बचाने के प्रयास में एक बेहतर कदम है।
छात्र छात्राओं के साथ ली फ़ोटो
मुख्यमंत्री विष्णु साय ने एक पेड़ मां के नाम के तहत थाना परिसर में पेड़ लगाने वाले छात्र छात्राओं और स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ 20 मिनट समय बिताया। इस दौरान बच्चों के साथ सीएम साय ने अन्य मंत्रियों के साथ फ़ोटो भी खिंचवाया।
अपने आप में एक अनूठा प्रयोग
पूंजीपथरा थाने में आज सीएम के द्वारा किए गए पौधरोपण कार्यक्रम को प्रदेश में अपने तरह का एक अनूठा पौधारोपण माना जा रहा है। वजह यह है कि आज तक प्रदेश के किसी भी थाने में इतने बड़े स्वरूप में वृक्षारोपण नहीं किया गया है। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाने में पदस्थ थानेदार राकेश मिश्रा के द्वारा कराए गए यह पौधारोपण प्रदेश में अपने तरह का एक अनूठा प्रयोग है।
