रायगढ़

आगजनी; पीड़ित परिवारों से मिल कर विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

आगजनी से जले छप्पर की व्यवस्था के लिए विधायक प्रतिनिधि ने दी तत्काल 50 हजार का सहयोग, परिवार के खाने पीने के लिए 2 क्विंटल चावल, 5 हजार नगद, बोर सुधार के लिए तुरंत परिवार को दिए सहयोग

विशेष संवाददाता. लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर

मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सिलयारी के एक घर में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होने का मामला सामने आया है 14 जून के मध्य रात्रि अचानक ग्राम सिलयारी के चौथलाल नाथ के घर के छप्पर में अचानक आग के लपेटे दिखाई दी गहरी नींद में सो रहे परिवार अचानक जग उठे और घरवालों में अफरा-तफरी मच गई बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

वही बाहर तेज आंधी तूफान के कारण आग तेजी से बढ़ रही थी जो चौथ लाल के भाई हिरदे और करन नट के घर तक भी पहुंच गई देखते ही देखते आग की लपटों में घर का सामान, टीवी फ्रिज, कूलर,पंखा मोटर साइकिल,सोने चांदी के जेवरात एवं घर में रखे नगदी आवश्यक दस्तावेज धू-धू कर जलने लगे अचानक लगी आग का घरवालों को पता ही नहीं चला मुश्किल से सभी बाल बच्चे सहित बाहर निकले लेकिन आसपास पानी व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में वे असफल रहे आग के लपेटे इतनी बढ़ गई की उन्हें सामान निकालने का भी समय नहीं मिला और घर में रखे सामान मोटरसाइकिल एवं सभी आवश्यक वस्तुएं धू धू कर जल कर खाक हो गई यह परिवार 13 वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव बालपुर से ग्राम सिलयारी आकर बस गए थे और चौथ लाल, हिरदे,करणनट समुदाय के होने के कारण गांव गांव जाकर खेल तमाशा दिखा कर गुजर-बसर करते थे अचानक हुए आगजनी से घर में मातम पसरा है और इन पीड़ित परिवारों के पास अब रहने खाने को कुछ नहीं बचा केवल जले हुए सामान और दीवाले ही बच गई।

अब परिवार को खाने-पीने के भी लाले पड़ रहे हैं जब इस आगजनी की घटना की जानकारी विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य गनपत जांगड़े को पता चली तो आज उन्होंने ग्राम सिलयारी पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना और पूरे घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने विश्वास दिलाया परिजनों ने गुहार लगाया कि अब तक किसी के भी द्वारा उन्हें सहायता प्रदान नहीं की गई है जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य गनपत जांगड़े ने दोनों पीड़ित परिवार के छप्पर रहने के आशियाने के लिए 50 हजार तत्काल राहत राशि दी साथ ही 2 क्विंटल चावल 5 हजार नगद बोर मरम्मत के लिए भी देकर पीड़ित परिवार की छोटी सी मदद कर उनके दुख को कम करने का प्रयास किया।

साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने एवं जरूरत पड़ने पर स्वयं से मदद करने का भरोसा भी दिलाया और कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है इस भीषण गर्मी में अचानक आगजनी से हुए नुकसान की तुरंत भरपाई हो पाना संभव नहीं है लेकिन हम अपनी तरफ से हर संभव मदद कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने प्रयासरत हैं इस मौके पर पूर्व जनपद सदस्य छेदु राम साहू,युवा नेता राजेश भारद्वाज,करम सिंह निराला, उप सरपंच देव राम साहू,सम्मेलाल निराला,फूल कुमार विश्वकर्मा,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे और समस्त पीड़ित परिवार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button