मनोरंजन

एक करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमि पूजन कर मेयर श्री काटजू ने मनाया जन्म दिवस

वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 में सड़क एवं विभिन्न निर्माण का किया गया भूमि पूजन

रायगढ़। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने वार्ड क्रमांक 43 44, 45 में 01 करोड़ 16 लाख के कार्यों का भूमि पूजन कर अपना जन्म दिवस मनाया। विधायक चक्रधर सिंह सिदार सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें विकास कार्यों एवं जन्म दिवस के लिए बधाई दी।सबसे पहले वार्ड क्रमांक 45 में पूजन किया गया। यहां 45.76 लाख की लागत से नीचे बस्ती में नाला निर्माण होगा। इससे वहां के लोगों को व्यवस्थित तरीके से पानी निकासी की सुविधा मिलेगी। बरसात में यहां जलभराव की स्थिति भी रहती है, जिसे देखते हुए नाला निर्माण करने की मांग की गई थी, जो आज भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू हुआ है।

इसके बाद वार्ड क्रमांक 44 पतरापाली में 48 लाख की लागत से आरसीसी नाली और 6.22 लाख की लागत से सड़क व नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया। यहां भी पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग क्षेत्र के लोगों ने की थी, जिसे महापौर ने प्रमुखता से लेते हुए नाली निर्माण के लिए स्वीकृति दी। इसके बाद वार्ड क्रमांक 43 सराईपाली में 16.51 लाख की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन मेयर श्रीमती काटजू, विधायक श्री चक्रधर सिंह सरदार और एमआईसी सदस्य पार्षदगण ने किया। इस तरह जन्मदिन के मौके पर 1 करोड़ 16 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन महापौर श्री श्रीमती काटजू ने किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, श्री रमेश भगत, एल्डरमैन श्री वसीम खान, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव, श्री अमृत काटजू, पार्षद श्री नारायण पटेल, श्री रूपचंद पटेल पार्षद प्रतिनिधि श्री विनोद पटेल सहित मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button