कोसीर। कोसीर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 में पंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी मैदान में थे वार्ड में 206 कुल मत में श्रीमती लता पोलेश्वर बनज अधिवक्ता को कुल वोट 206 जिसमें 168 मत पड़े लता पोलेश्वर बनज को 78 ,मीरा बनज को 61 परमेश्वरी को 28 रिजेक्ट 01एक मत हुआ इस तरह लता वार्ड क्रमांक 11 की पंच पद जीत उनके वार्ड में खुशी का माहौल है । लता की जीत पर उनके पति अधिवक्ता पोलेश्वर बनज ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम लोगों की यह जीत है मेरा परिवार हमेशा दुख सुख में साथ रहेगा ।
