Ailunga nesw रायगढ। थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री परिवहन के रोक हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज के नेतृत्व पर कल दिनांक 14.8.2023 को अवैध शराब धर पकड़ हेतु द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी दयाराम सोनी पिता सुधारण सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब गोवा एक कार्टून जिसमे 48 नग शराब भरी हुई कुल 8 लीटर 640ml कीमती ₹5,760 को पैदल परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर थाना लैलूंगा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आर अरविंद लकड़ा जान टोप्पो का विशेष भूमिका रही है ।

