कोसीर। जास्मिन बचपन से ही होनहार छात्रा रही है संघर्ष भरे पलों के साथ अपने स्कूल में एक अलग पहचान है ।सीबीएसई 10 वीं में 91 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर अपना नाम स्कूल में 04 स्थान में दर्ज की है ।
जास्मिन जोल्हे श्रीमती रीता जोल्हे की पुत्री है ।जास्मिन की मां रीता उसे अफसर बनाना चाहती है । जास्मिन अपने स्कूल की होनहार बालिका है ।सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल के नाम रोशन करने के साथ साथ कोसीर गांव का मान बढ़ाई है।अपने परिवार की जास्मिन लाडली के साथ साथ होनहार और बहुत मेहनती छात्रा है । उनके स्कूल में 04 स्थान में नाम दर्ज पर परिवार में खुशी है ।
