
रायगढ़। रायगढ़ शहर से लगे बेलादुला खर्राघाट में इन दिनों जुआ का फड़ लगातार जारी है, सर्किट हाउस की ओर से हाउसिंग बोर्ड ऑफिस की ओर जानें के समय बाएं हाथ की ओर सावित्री जिंदल पुल से देखने पर जुआ के फड़ में 10 से 20 लोगों का जमावड़ा नजर आता है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की दूरी भी मात्र 2 किलोमीटर के लगभग होने के बाद भी यहां की पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। यहां के रहवासी जो कि खर्राघाट नदी किनारे रहते हैं वे इनसे परेशान हैं। आए दिन हुल्लड़बाज युवकों, शराबियों व जुआरियों का इस क्षेत्र में जमावड़ा नजर आता है। खर्राघाट पुल से लेकर केलो नदी किनारे इन जुआडिय़ों का बोलबाला है। ज्ञातव्य हो कि जुआडिय़ों पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से जुआडिय़ों के हौसले बुलंद हैं और आये दिन नदी किनारे जुआ खेलते देखे जा सकते हैं।
देर रात मोबाईल की रोशनी में भी चलता हैं खेल
शाम 6:00 बजे के बाद इस स्थान पर स्थानीय लोगो द्वारा जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल होते हैं जो मोबाइल की रोशनी में नदी के किनारे शराब के साथ जुए का खेल खेला जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर इनके द्वारा बदतमीजी के साथ मारपीट तक की नौबत आ जाती है। जिससे यहां के लोगों ने इन लोगों के हरकतों से परेशान होकर अब देखकर भी नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं।
