रायगढ़. 20 फरवरी को विकासखण्ड रायगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत बरपाली (नंदेली), दुकान आई.डी. 412001090 की जांच खाद्य निरीक्षक रायगढ़ द्वारा की गई। जांच समय दुकान संचालन एजेंसी ग्राम पंचायत बरपाली के सरपंच सुरेश पटेल पिता बृजलाल पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। जांच में दुकान संचालक सुरेश पटेल द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया है।
उक्त संचालक सुरेश पटेल द्वारा माह जनवरी एवं फरवरी में राशनकार्डधारीयों का बायोमेट्रिक स्कैन कर लिया है लेकिन राशनकार्डधारीयों को भौतिक रुप से खाद्यान्न नहीं दिया है। भौतिक सत्यापन में दुकान में 392.78 क्विंटल चावल कम पाया गया है। यह कमी दुकान में मार्च तक के खाद्यान्न भंडारण के बावजूद मिला। जांच के दौरान ग्रामवासियों में व्यापक आक्रोश था, ग्रामीण सरपंच के विरुद्ध एफ.आई.आर. कराने की लगातार मांग करते रहे थे। संपूर्ण जांच उपरांत प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ को प्रस्तुत किया जाएगा एवं प्रकरण में कठोर कार्यवाही (एफ.आई.आर/धारा 40 प्रस्तावित की जावेगी.