कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक नगरी कोसीर में सावन सोमवार के तीसरे सप्ताह में गांव के हृदय स्थल में बोलबम ग्रुप के द्वारा आम लोगों को राहगीरों को खीर पूड़ी की प्रसाद खिलाए । सांस्कृतिक नगरी कोसीर में दिनों शिवालयों में भोले नाथ की जला अभिषेक के साथ साथ जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं ।वही गांव में सरपंच सुमन राव के मार्गदर्शन में कोसीर से पासिद घाट महानदी कांवर यात्रा निकाली गई थी नाचते गाते लोगों ने भोले के शिवालयों में पूजा अर्चना किए ।

वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोलबम ग्रुप के द्वारा हृदय स्थल में खीर पूड़ी प्रसाद बांटे गए । प्रमुख रूप से भोले नाथ के भक्तों में प्रकाश राव , खगेश श्रीवास , गीता लाल आदित्य , विद्या लहरे , भरत श्रीवास , शिव निषाद , हीरालाल चंद्रा ,अगर दास ,सुखदेव आदित्य ,भक्त लोग उपस्थित रहे । आयोजन के कार्यकर्ता प्रकाश राव ने बताया कि सावन सोमवार में हर वर्ष यह कार्यक्रम रखते हैं और हमें खुशी मिलती है ।
