रायगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

sarangarhnews; दिवाल को लेकर उठे पारिवारिक विवाद में गई एक की जान

सारंगढ़. ग्राम के गौटिया पारा में 2 परिवारों में हुए आपसी विवाद के बाद आज एक युवक की रायगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक बस्तर में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत को कोसीर के गौटिया पारा निवासी चंद्रा परिवार में विगत 5–6 माह से जमीन संबंधी आपसी विवाद चल रहा था। पूर्व में दोनों परिवार में पंचायत स्तर पर समझौता भी कराया गया था, मगर दोनों परिवारों के बीच बात नहीं बनी। नतीजतन 28 मई को प्रातः 6:00 भूपेद्र चंद्रा विनय चंद्रा एवं केशव प्रसाद चंद्रा के द्वारा मृतक त्रियुगीनारायण के घर में घुसकर गाली गलौज एवं मारपीट कर किया गया था।

घटना में मृतक को काफी चोटें आई थी। घटना के बाद त्रियुगीनारायण चंद्रा को उपचार के लिए रायगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात त्रियुगीनारायण ने दम तोड़ दिया।विवाद के बाद 28 मई को पुलिस थाना कोसीर में मामले को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराया था जहां पुलिस ने धारा 451 294 506 323 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को संज्ञान में लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button