“नव पदस्थ थाना प्रभारी ने पद भर संभाला “
कोसीर। सारंगढ़ जिला के सबसे चर्चित थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे से कोसीर गांव के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधियों ने शनिवार दोपहर थाना पहुंचकर सौजन्य मुलाकात करते हुए गुलदस्ते भेंट कर बधाई दिए ।
लंबे अर्से बाद कोसीर थाना में महिला निरीक्षक की नव पदस्थापना से खुशी जाहिर किए हैं । गांव के सरपंच श्रीमती सुमन राव ,उप सरपंच श्रीमती लता बनज , पंच श्रीमती लालिमा पटेल ,सुनीता बनज ,सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , अधिवक्ता पोलेश्वर कुमार बनज , संदीप बनज, लक्ष्मीनारायण पटेल ,अजय कुमार , गुहा राम पटेल , पहुंचे हुए थे ।गांव के गणमान्य लोगों को अपने बीच पाकर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे ने खुशी जाहिर की और प्रतिनिधियों की बधाई को स्वीकार करते हुए सोशल पुलिसिंग की और हमेशा लोगों की जनहितकारी कार्यों में सहयोग की बात कहे ।
