रायगढ़

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ ने किया नन्हें रोजेदार का आयोजन

रायगढ़। पूरे प्रदेश भर में जिन 11साल से छोटे बच्चों ने माहे रमजान के रोजे रखे तकरीबन 6500 से ज्यादा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में नन्हे रोजगार कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के द्वारा कराया जा रहा है इसी क्रम में कल दिनांक 22 अप्रैल 25 को मस्जिद गरीब नवाज ग्राउंड में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष वसीम खान एवम महासचिव वारिस खान के नेतृत्व यह कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का अध्यक्षता बिलासपुर संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में तकरीबन 200 बच्चों को फाउंडेशन के जानिब से स्कूल बैग मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई साथ ही इस कार्यक्रम में तकरीबन 200 नन्हे रोजेदार बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ शरिक हुए और इसके अलावा मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्रों को
शैक्षणिक मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाक्टर सोफिया नूर ने बच्चों एवम उनके माता पिता को संबोधित करते हुए कहा एक रोटी कम खाओ और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाओ पढ़ाई हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है और आगे उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए अनेक टिप्स दिए।

मेहमाने खास शिक्षाविद मनीष सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने और शिक्षा के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया शिक्षा हमारे लिए क्यों जरूरी है उसे विस्तार से समझाया एवं सभी बच्चों के माता-पिता से अपील की बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाये ताकि समाज में नाम रोशन कर सकें। आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा जी ने बच्चों को रोजा रखने पर बधाई देते हुए शिक्षा से जुड़े बहुत सारे सुझाव दिए एवं सभी बच्चों के परिवार जनों को अपने अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए प्रेस क्लब बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली साहब ने सभी बच्चों को मुबारकबाद दिया एवं समाज के बच्चों को और उनके माता-पिता को आज के दौड़ में पढ़ाई की महत्व को समझाया और उन्होंने बताया कि पढ़ाई हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है उन्होंने बच्चों के माता-पिता से गुजारिश किया की बच्चों को किसी भी कीमत में पढ़ाये उच्च से उच्च शिक्षा दिलाये ताकि बच्चे आगे चलकर हमारे समाज का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में आगे बच्चों को संबोधित करते हुए मोहम्मद वसीम साहब ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं उनके पालक को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए तथा शिक्षा हेतु सही मार्गदर्शन के लिए करियर काउंसलिंग की एक कार्यक्रम करने की बात कही जिससे बच्चे ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के बारे में सीख सके और उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है और बच्चों के माता-पिता से गुजारिश करते हुए कहा की अपने बच्चों को किसी भी कीमत पर शिक्षा दे ताकि बच्चे आगे चलकर हमारे समाज का नाम रोशन करें।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहतरमा डॉक्टर सोफिया नूर प्रोफेसर और एच ओ डी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रायगढ़, मेहमाने खास श्री रामचंद्र शर्मा शिक्षाविद एवं मार्गदर्शक,श्री मनीष सिंह शिक्षाविद एवं समाजसेवी, जनाब इरशाद अली चेयरमैन दरगाह इंसान अली शाह लूथरा शरीफ अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर, एवं जनाब मोहम्मद वसीम पीजीटी इंग्लिश ओपी जिंदल स्कूल, इसी कार्यक्रम में जनाब अमीरउल्लाह खान साहब को समाज का गौरव बढ़ाने हेतु सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम मे बेहतरीन मंच संचालन के जरिए जनाब रियाज अशरफी सहप्रभारी बिलासपुर संभाग ने जबरजस्त समा बांधा इस कार्यक्रम में शौकत अली प्रोगेसिव कन्वेंट स्कूल बिलासपुर, मोहतरमा अंजुम ज़रीन बिलासपुर संभागअध्यक्ष हमशिरा ग्रुप, अब्दुल रहीम भाई सचिव बिलासपुर संभाग,जनाब शेख अब्दुल अलीम प्रदेश प्रभारी जरिया तालीम, जनाब उस्मान भाई प्रदेश सह सचिव, जनाब फिरोज भाई खादिम ए खास आस्ताना दादी अम्मा , हाजी गुलाम रसूल खान, हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन, अतिथि के तौर पर शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौलाना मोहम्मद मेराजुद्दीन साहब इमाम नूरी मस्जिद,मौलाना मेहंदी हसन साहब मदरसा गौसुलवरा, फैजुलबारी साबरी साहब नायब इमाम मस्जिद गरीब नवाज
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन, जिला अध्यक्ष वसीम खान, गज़ाला फरहत जिलाध्यक्ष हमशिरा ग्रुप, महासचिव वारिस खान, सचिव मोनू अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वक़ील अहमद सिद्दीक़ी,मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शमशीर,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद समीर,सोनू खान, रिज़वान खान, शबाना बानो सचिव हमशिरा ग्रुप, कमरुद्दीन खान,इम्तियाज अली, शेख यावर हुसैन,शेख ओबेदुल्लाह , मोहम्मद वाजिद खान साबरी, फैज़ल खान, सरवर हुसैन, रेहान साबरी, के साथ समाज के अन्य युवाओं एवं बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button