रायगढ़

प्रोजेक्ट उत्थान के तहत शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम, रायगढ़ में हुआ शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन

80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की गई एजुकेशन किट

  • रेल परियोजना एवं वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के विद्यालयों में भी वितरण
  • 20 प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए

रायगढ़। ग्रामीण शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्थान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की गई। रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े भंडार स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव अभियान 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नामांकित नए विद्यार्थियों को एजुकेशन किट प्रदान की गई, जिसमें स्कूल बैग, नोटबुक्स एवं स्टेशनरी सामग्री शामिल थी। यह किट बच्चों के शैक्षणिक जीवन की सशक्त शुरुआत का प्रतीक बनी।

कार्यक्रम में शशधरा दास, चीफ बिजनेस ऑफिसर; अजीत राय, प्रोजेक्ट हेड; और धनंजय सिंह, जनरल मैनेजर-भूमि की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, ग्राम पंचायत बड़े भंडार के सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, उपसरपंच प्रतिनिधि घनश्याम यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्षगण, पंचायत सदस्यगण, विद्यालय प्राचार्य एस.एल. सिदार, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि एवं विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे। सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, समयबद्ध गृहकार्य और मोबाइल/टीवी से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट उत्थान की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

शशधरा दास, अजीत राय एवं धनंजय सिंह ने बच्चों को आत्मविश्वास और अपने सपनों की ओर बढ़ने का संदेश दिया। धनंजय सिंह ने प्रोजेक्ट उत्थान की आगामी योजनाओं और व्यापक उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। वर्तमान में प्रोजेक्ट उत्थान पुसौर ब्लॉक के बड़े भंडार, सूपा और बुनगा संकुल केंद्रों के दस प्राथमिक और छह पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अदाणी पॉवर लिमिटेड की रेल परियोजना एवं वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के विद्यालयों में भी एजुकेशन किट वितरित की जा रही है। इस अभियान से कुल 80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु दस प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा रेलवे कॉरिडोर क्षेत्रों सहित कुल 750 डेस्क-बेंच वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें से 350 डेस्क-बेंच पहले ही विद्यालयों तक पहुँचाए जा चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ-साथ अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य समग्र और सतत विकास के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button