
कोसीर। के प्रतिष्ठित नागरिक अखिल भारतीय रामनामी महासभा के वरिष्ठ सदस्य श्री खेंवट राम लहरे के विगत दिवस दुखद अकास्मिक निधन हो जाने पर आज विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े उनके गृह निवास पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी जी से भेंट मुलाकात कर इस दुखद घड़ी में गहरी संवेदना प्रकट किए और परिवार को संबल प्रदान करने परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी से प्रार्थना किएउल्लेखनीय है कि श्री खेवट राम लहरेटिकेश्वर लहरे एवम शिक्षक डीलेश्वर लहरें,चुनेद्र लहरें के पिताजी हैं इस मौके पर उनके छोटे भाई सेवानिवृत्त बी0ई0ओ0योगराम लहरे,सरपंच लाभो राम लहरे ,खुदेश्वर कुर्रे,संजय सोनी,विकास लहरे,एवम समस्त परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
