56 वां जन्म दिवस पर विशेष..
आलेख -लक्ष्मी नारायण लहरे
दैनिक हरिभूमि के छत्तीसगढ़ी साहित्यक अंक चौपाल देखते ही मन में डॉ दीनदयाल साहू जी की याद आ जाती है चौपाल की तरह ही वे सरल और सहज हैं उनकी साहित्यक यात्रा पिछले 30 वर्षों से जारी है इन वर्षों में वे सामाज के प्रहरी के रूप में हमेशा खड़े रहे और अपनी लेखनी से समाज को जगाते रहे उनकी सरलता और उत्कृष्टता उनकी लेखनी पढ़ने से जान पड़ती है जैसे हाथों में साहित्यक चौपाल अंक पाकर मन में एक अलग ऊर्जा और उमंग का अहसास होता है वैसे ही सरल ब्यक्तिव के धनी हैं ।
आज उनकी 56 वां जन्म दिवस पर उनकी कृति व्यंग्य संग्रह अर्थ से अर्थी तक का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जो साहित्य की पुंज बिखेरेगी ।
आज उनके जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई एवं अशेषशुभकामनाएँ ।उनके जन्म दिवस पर उनसे जुड़ी साहित्यक जानकारी जो उनकी जीवन से जुड़ी है । डॉ. दीनदयाल साहू पिता स्व. जनक राम साहू जन्म 24जुलाई 1967 शिक्षा बी.एस.सी., एम.ए. (हिन्दी), मानद उपाधि – विद्या वाचस्पति (विक्रमशिला विद्यापीठ भागलपुर, बिहार) मॉडल टाऊन भिलाई से उनका घर का पहचान है सहायक संपादक – दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र रायपुर में वर्तमान में अपनी सेवा दे रहे हैं ।
साहित्यिक गतिविधियों की बात करें तो विगत 30 वर्षों से आकाशवाणी तथा दूरदर्शन केन्द्रों द्वारा साहित्यिक आलेखों का प्रकाशन एवं प्रसारण, राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पत्र-पत्रिकाओं में साहित्यिक आलेखों का प्रकाशन छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह – अंजोर, हिन्दी कहानी संग्रह – एहसास, छत्तीसगढ़ी उपन्यास- चंदा, छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह
,एक लोटा पानी, छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह – महतारी,प्रकाशित कृतियां हैं । आलेख – आंचलिक संस्कृति में देवारों का योगदान । व्यक्तित्व व कृतित्व टीकेन्द्र चंद्राकर, व्यक्तित्व व उनकी संपादन में कृतित्व- किशोर तारे, व्यक्तित्व व कृतित्व – कुलदीप सिंह साहू, व्यक्तित्व व कृतित्व – आजादी के नायक – विजय राम नायक, शोध आलेख में
छत्तीसगढ़ी कला व संस्कृति पर आधारित अनेक शोध आलेखों का वाचन व प्रकाशन. अन्य सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि, छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित विषयों पर निरंतर शोध, अनेक साहित्यिक व सामाजिक संगठनों में सहभागिता।
सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक साहित्यिक व लोक कला संस्था व समिति द्वारा सम्मानित हैं
प्रांतीय अध्यक्ष – लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन ।
आज 24 जुलाई उनके 56 वां जन्म दिवस पर उन्हें पुनः बधाई एवं अशेषशुभकामनाएँ

लक्ष्मी नारायण लहरे ‘साहिल ,
साहित्यकार ,पत्रकार
कोसीर सारंगढ़
