सारागांव। ग्राम अमरूवा निवासी सूर्यवंशी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक सुकलाल रत्नाकर पिता संतराम रत्नाकर का देहावसान 08 मई 2023 दिन सोमवार को हो गया है। वे 68 वर्ष की आयु में भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके अंतिम संस्कार मे समाज एवं सभी वर्गों के लोग शामिल थे। वे सेवानिवृत्त लाईनमेन सुकुल प्रसाद रत्नाकर के छोटे भाई एवं धर्मेंद्र रत्नाकर व कोतवाली जांजगीर में पदस्थ आरक्षक राकेश रत्नाकर के पिता हैं।
