रायगढ़। विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषय में से एक नैतिक एवं अध्यात्म विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचन नगर रायगढ़ में गायत्री परिवार के सदस्य श्री अमन अग्रवाल, मुकेश श्रीवास एवं श्री सुधीर आर्य के द्वारा प्रोजेक्टर से व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण हेतु प्रयोगात्मक और सुंदर विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत माता, ओम एवं सरस्वती माता के चित्रों के समक्ष पूजन अर्चन किया और दीप प्रज्वलित किया इसके बाद प्राचार्य कुबेर लाल माली ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया और आज के विषय पर अपने विचार रखें इसके बाद प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्वप्रथम शारीरिक विकास पर मुख्य बिंदु बताते हुए चर्चा हुई।

फिर शारीरिक शुद्धि के लिए उषा पान करने के तरीके और उपयोगिता, उषा पान के तरीके को प्रत्यक्ष करके दिखाया और ताड़ासन से आंतो की सफाई होना बताया, फिर मानसिक विकास पर लाल बाहुदार शास्त्री जी का उदाहरण देकर दृढ इच्छा शक्ति को बताया। फिर उन्होंने कुछ समय पूजा एवं मंत्र जाप करना, अपने माता पिता से महापुरुषों की कहानी सुनने की प्रेरणा दी। फिर स्वाध्याय करना आवश्यक कहा, फिर एक मनोरंजक खेल का आयोजन हुआ जिसमें मन और मस्तिष्क को एकाग्र करने का तरीका बताया।

इसके बाद प्रोजेक्टर पर लघु नाटिका दिखाई, जिसमें नशा से दूर रहने की प्रेरणा दी गई और उनके नुकसान बताए गए फिर कुबेर लाल माली ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यापित किया और गायत्री मंत्र करते हुए कार्यक्रम को विश्राम दिया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य परिवार एवं समस्त छात्रों ने अति उत्साही सहभागिता निभाई है उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने दी है।
