लक्ष्मीनारायण लहरे। रायपुर
वृंदावन हॉल रायपुर में विगत दिवस रविवार 13 जुलाई को ‘वेंकटेश साहित्य मंच’ द्वारा आयोजित परिचर्चा, काव्य पाठ, विमोचन, समीक्षा समारोह में विगत 44 वर्षों से साहित्य के उन्नयन एवं विकास के लिए छत्तीसगढ़ में सतत क्रियाशील ‘संकेत साहित्य समिति’ को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समिति की ओर से डॉ.सी.एल.साहू , श्रवण चोरनेले, पल्लवी झा रूमा , पूर्वा श्रीवास्तव ,सीमा पांडे एवं सुषमा पटेल ने ग्रहण किया।
राजधानी – रायपुर के अलावा संकेत साहित्य समिति की दो शाखाएं उर्जाधानी -कोरबा एवं न्यायधानी बिलासपुर में सुचारू रूप से अपना काम कर रही हैं । समिति के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के सभी पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं सहयोगी साथियों को हार्दिक बधाई एवं वेंकटेश साहित्य मंच एवं विशेष रूप से मंच के संस्थापक श्री मुकेश गुप्ता का हृदयतल से आभार व्यक्त किया है।
