सारंगढ़ - बिलाईगढ़

इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन सशक्त शिक्षकों के निर्माण का उत्तम अवसर है -डॉ. हेमंत खटकर


सरायपाली। आज के बदलते शैक्षिक माहौल में जब योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है तब पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत खटकर ने विश्वविद्यालय के गोद लिए ग्राम अटारी एवं गोमती में वृक्षारोपण के साथ-साथ इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन(ITEP) पर करियर काउंसलिंग सत्र में सत्र में युवाओं के लिए नई आशा और उत्साह का संचार किया। इस 4 वर्षीय कोर्स में स्नातक शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण का अद्भुत संयोजन होता है जिससे छात्रों को अकादमी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षक क्षमता भी विकसित होती है।


डॉ.खटकर ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से युवा भविष्य में सशक्त और योग्य शिक्षक बन सकते हैं उन्होंने शिक्षा में नैतिक मूल्य तकनीकी दक्षता और नवाचार की महत्ता पर बल दिया वृक्षारोपण एवं करियर काउंसलिंग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटारी एवं गोमती में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने डॉ. खटकर के अनुभव से लाभ उठाया और शिक्षण क्षेत्र में संभावनाओं को समझा विशेष बात यह है कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के गोद ग्राम अटारी एवं गोमती में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं करियर के साथ शिक्षक कैसे बने। डॉ.खटकर ने कहा जैसे “एक पेड़ समाज को जीवन दायनी ऑक्सीजन देता है वैसे ही एक शिक्षक समाज को ज्ञान और संस्कार देता है।”
छात्रों ने डॉ.खटकर के मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि अब उन्हें अपने करियर को लेकर स्पष्ट दिशा मिली है और वह शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु उत्साहित एवं शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं तो इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आपके लिए उत्तम है। पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय के अध्यापक शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेकर आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. गजपाल सर, डॉ.अग्रवाल सर, डॉ. देशमुख सर, डॉ. साहू सर एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अटारी एवं गोमती के समस्त शिक्षा की उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button