कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 जुलाई दोपहर 03 बजे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । विद्या की देवी सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर वंदना करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात किया गया ।वही अतिथियों का स्वागत करते हुए शाला प्रवेश उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नव प्रवेश विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए बधाई दिया गया ।

शाला प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य एस पी भारती , व्याख्याता राजकुमार जांगड़े , साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,रामेश्वर प्रसाद जांगड़े और शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी लहरे के द्वारा भी संबोधन किया गया । शाला प्रवेश उत्सव को संयुक्त रूप से व्याख्याता विजय महिलाने और रामेश्वर प्रसाद जांगड़े ने मंच संचालन किया ।
