सारंगढ़। विकास खण्ड सारंगढ़ शिक्षक साझा मंच ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी , शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन, एवं संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। एवं अपनी मांगों को लेकर मुखर होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सरकार की युक्तियुक्तकरण कर स्कूलों को गलत नीतियों से बंद किया गया। जिसका शिक्षक साझा मंच पुरजोर विरोध करते नजर आये। सारंगढ़ ब्लाक के शिक्षक बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल रहे।

आज के उक्त कार्यक्रम में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं फेडरेशन के जिला संयोजक फकीरा यादव , प्रदीप लहरे ,साझा मंच के संचालक विमल अजगल्ले , सतीश चौहान , ओम प्रकाश भारद्वाज , भूपेंद्र मनहर , नर्सिंग श्रीवास , प्रमोद कुमार महेश , महंगू दास भारद्वाज, उमाशंकर अनंत , राजेश जांगडे , लीला राम कुर्रे ,वृद्धि चंद तिर्की , तुलाराम जांगड़े , हेमलता अजगल्ले , सुमन तिर्की, प्रेमा टोप्पो , सरोज जांगडे , सूरज कुमार सारथी,संजय मिश्रा , फिरेश्वरी कमल , हितेश्वरी चौहान , दीपेश जायसवाल , अनिता किरण लकड़ा, सोनिया सारथी, सोमप्रभा अनंत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक , शिक्षिकायें शामिल रहे।
