रायगढ़। स्पोर्ट्स काउंसिल-लारा के तत्वावधान में, एनटीपीसी-लारा और सीआईएसएफ लारा यूनिट के बीच एक मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट दिनांक 03.01.2025 को “एनटीपीसी-लारा” में शुरू हुआ।

श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक और परियोजना प्रमुख -लारा ने, श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष प्रेरिता महिला समिति, श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स), श्री महावीर सिंह, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, श्री जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख एवं प्रेरिता महिला समिति के वरिष्ठ सदस्यगण के गरिमामयी उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

श्री अनिल कुमार, बीयूएच-लारा ने टीमों को प्रेरित किया और एनटीपीसी और सीआईएसएफ के बीच संबंधों और सौहार्द को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के और अधिक मैचों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। त्रि-मैच टूर्नामेंट के पहले मैच में, एक रोमांचक मुकाबले के बाद, सीआईएसएफ-लारा यूनिट ने 2-0 से जीत हासिल की। मैच के दौरान एनटीपीसी-लारा एवं सीआईएसएफ के कर्मचारी और स्पोर्ट्स काउंसिल, लारा के सदस्यों तथा अन्य दर्शकों भारी मात्रा में मौजूद थी.
