रामेश्वर जांगड़े व्याख्याता कोसिर प्रथम, उत्कृष्ट टी एल एम माध्यमिक गजानंद प्रधान द्वितीय, उत्कृष्ट टी एल एम माध्यमिक में गजानंद प्रधान शिक्षक माध्यमिक शाला गाड़ापारा सरिया, उत्कृष्ट टी एल एम प्राथमिक लक्ष्मी हरदिया सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सारंगढ़ को द्वितीय स्थान मिला
रायगढ़। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत प्राथमिक ,माध्यमिक, हाई एक हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एकदिवसीय अकादमिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम RAINBOW THE EDUCATIONAL MEET school and teacher appreciation programme का आयोजन दिनांक 17.02.2024 को शिक्षा संभाग बिलासपुर में आयोजित किया गया, जिसमे संभाग के सभी 8 जिलों से शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षक एवम विद्यालयों को उत्प्रेरित करना था।इस कार्यक्रम में प्रायोगिक कार्य,उत्कृष्ट टी एल एम, कक्षागत अध्यापन, शालेय गतिविधियां, उत्कृष्ट सेजेस, उत्कृष्ट के जी बी व्ही,उत्कृष्ट पीएम श्री स्कूल,सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल थी।
इस कार्यक्रम में संभाग के सभी 8 जिलों मुंगेली, कोरबा सारंगढ़ बिलाईगढ़, जांजगीर चांपा, रायगढ़, जीपीएम ,शक्ति एवम बिलासपुर से शिक्षक उपस्थित हुए।
यह एजुकेशनल मीट कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा इसमें संभाग के सभी जिलों से आए हुए शिक्षकों को कुछ नया सीखने को मिला एवम सभी शिक्षक मोटिवेट हुए। इस कार्यक्रम में श्री नरेश चौहान सारंगढ़ बिलाईगढ़ रेनबो जिला नोडल अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।
सारंगढ़ बिलाइगढ़ को इस कार्यक्रम में तीन पुरस्कार मिले हायर सेकेंडरी भूगोल प्रायोगिक में रामेश्वर जांगड़े व्याख्याता कोशिर प्रथम, उत्कृष्ट टी एल एम माध्यमिक गजानंद प्रधान द्वितीय, उत्कृष्ट टी एल एम माध्यमिक में गजानंद प्रधान शिक्षक माध्यमिक शाला गाड़ापारा सरिया, उत्कृष्ट टी एल एम प्राथमिक लक्ष्मी हरदिया सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सारंगढ़ को द्वितीय स्थान मिला। सभी शिक्षकों ने श्री नरेश चौहान सर के सक्रियता और सहयोग के लिए उनको आभार जताया।
