रायगढ़

प्रदेश की जनता ने दिखाई स्याही लगी उंगली…अगले पांच सालो तक सवाल पूछने का अधिकार है:- ओपी

मतदान के लिए परिवार जनों का ओपी चौधरी ने तहे दिल से किया आभार व्यक्त

रायगढ़ -भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज धर्मपत्नी के साथ आयुर्वेदिक कार्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान ओपी चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में अमीर गरीब छोटे बड़े सबको मतदान का अधिकार होता है।इस महायज्ञ में सबकी आहुति आवश्यक है। मतदान के बाद दिन भर ओपी विभिन्न बूथों के भ्रमण पर भी रहे ।

शांति पूर्ण चल रहे मतदान का उन्होंने जायजा भी लिया।चुनाव पश्चात ओपी चौधरी ने लोक तंत्र के इस महायज्ञ की तैयारी के लगे समस्त सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी के नेता, संगठन से जुड़े पदाधिकारीयो सहित कार्यकर्ता के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया ।जिनके अथक मेहनत परिश्रम से यह महायज्ञ पूरा हो पाया। रायगढ़ विधान सभा सहित प्रदेश की जनता को परिवार का हिस्सा बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ विधान सभा सहित प्रदेश की जनता जिस उत्साह उमंग के साथ प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक लोक तंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति डालने के लिए कतार बद्ध होकर प्रतीक्षा करती रहीं वह अभूत पूर्व है।

आप सभी का उत्साह पूर्ण मतदान ही राजनीति में कार्य करने की असली ऊर्जा है। चुनाव के दौरान जाने अन जाने में हुई चूक के लिए स्वयं क्षमा प्रार्थी बताते हुए ओपी चौधरी ने कांग्रेस सहित सभी निर्दलीय प्रत्याशियों एवम उनसे जुड़े कार्य कर्ताओं के प्रति भी शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button